लखनऊ, सितम्बर 18 -- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने लोक लेखा समिति की बैठक में कहा है कि इसमें सभी अनुभवी विधायक शामिल हैं, जिनकी कार्यक्षमता का उपयोग जनता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था संविधान के प्रति जवाबदेही पर आधारित है और सरकार जनता के करों से चलती है। इसलिए जनप्रतिनिधियों की सीधी जिम्मेदारी है कि करदाता, विशेषकर गरीब जनता के धन का समुचित उपयोग सुनिश्चित कराएं। विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को उद्घाटन बैठक में कहा कि वैसे तो सभी समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन लोक लेखा समिति का महत्व इसलिए अधिक कि वित्तीय अनुशासन के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता की आवाज समितियों के माध्यम से सुनी जाती हैं। इसलिए उनकी समस्याओं का समाधान एवं निस्तारण करना जनप्रतिनि...