अररिया, नवम्बर 6 -- लोकतंत्र में जनता की शक्ति उसके वोट में होती है छिपी हरेक नागरिक सोच समझकर दें सही उम्मीदवार को वोट हमारा एक-एक वोट देश का भविष्य बदल सकता है भरगामा, एक संवाददाता लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिक के लिए वोट का अधिकार ब्रह्मास्त्र की तरह है। वोट के चोट सत्ता और व्यवस्था में परिवर्तन लाती है। वोट देना हर नागरिक का मौलिक अधिकार और कर्तव्य दोनों है। लोकतंत्र में जनता की शक्ति उसके वोट में छिपी होती है। वोट के माध्यम से हम यह तय करते हैं कि देश, राज्य या क्षेत्र का नेतृत्व कौन करेगा। जब हम वोट देते हैं तो हम देश के विकास, न्याय और अच्छे शासन के लिए अपनी भूमिका निभाते हैं। अगर हम वोट नहीं देते तो गलत या अयोग्य लोग सत्ता में आ सकते हैं, जिससे समाज और देश को नुकसान होता है। इसलिए हर नागरिक को चाहिए कि वह सही उम्मीदवार को सोच-सम...