सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के ओड़गा में विधायक विक्सल कोंगाड़ी के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां टाटी, परबा, ओड़गा एवं कुटुंगिया पंचायत के जमीनी कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, फूलकेरिया डांग, महिमा केरकेट्टा, सुशील जड़िया आदि उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को मनुवादी सोच वाले लोग समाप्त करना चाहते हैं। चूंकि बाबा भीमराव अम्बेडकर जी ने इस देश को जो संविधान दिया वो संविधान यहां निवास करने वाले सभी समुदाय,सभी जाति, सभी धर्मों के मानने वाले लोगों के हितों को देखते हुए बनाकर दिया। नतीजा यह है कि भारत के आजादी से लेकर आज तक सब अपने अपने अधिकार को अपने अपने धर्म अनुसार धार्मिक अनुष्ठान और कार्यों का निपटारा करते आ रहे...