गंगापार, मई 3 -- मेजा विधानसभा अंतर्गत उरुवा स्थित दुर्गावती देवी महाविद्यालय मनु का पूरा में शनिवार को ''एक राष्ट्र,एक चुनाव'' विषयक प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद की पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने शिरकत की। उन्होंने एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा को देश के लोकतांत्रिक विकास और सुशासन के लिए आवश्यक बताया। उनके सारगर्भित विचारों को सुनने के बाद सभा में उपस्थित सभी लोगों ने इस विचार का समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक एवं मंडल प्रभारी अमरेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर जिला संयोजक राजेस्वरी तिवारी, जिला सह-संयोजक अजय सिंह, विधानसभा संयोजक राजेश पाल धनगर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र,सिरसा नगर पंचायत अध्यक्ष विपिन केशरी, पूर्व प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ल, मेजा शिक्षक स...