सहरसा, जुलाई 4 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार के द्वारा निरंतर क्षेत्र भ्रमण क्रम में जिलांतर्गत संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में डीएम ने गुरूवार को सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 142 एवं 143 मध्य विद्यालय न्यू कॉलोनी से संबंधित भौगोलिक क्षेत्र भ्रमण के क्रम में आम नागरिक, मतदाताओं को वर्तमान में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में अवगत कराया। इनुमेरेशन फॉर्म प्राप्ति एवं इसको संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को वापस करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण क्रम में डीएम ने संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों से विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों के स...