अमरोहा, नवम्बर 30 -- निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान-2025 के तहत शहर में समाजवादी पार्टी द्वारा एसआईआर प्रहरी कैंप लगाकर एसआइआर फॉर्म भरवाए जा रहे है। शनिवार को मोहल्ला कुरैशी (चौपाल) पर आयोजित कैंप का निरीक्षण अमरोहा सदर विधायक एवं उत्तर प्रदेश लोक लेखा समिति के सभापति महबूब अली ने किया। सदर विधायक ने कैंप में पहुंचे लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रति जागरूक किया। कहा कि मतदाता सूची सही बनना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है और सपा कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में लोगों की मदद कर रहे हैं। अपनी विस में मतदाता फॉर्म भरने की जिम्मेदारी लगातार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, इसलिए अंतिम क्षण का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द फॉर्म जमा किए जाएं। उन्होंने ...