मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जामिया रहमानी खानकाह, मुंगेर का वार्षिक दस्तारबंदी एवं दुआ का दो दिवसीय भव्य जलसा रविवार को शानदार ढंग से सम्पन्न हो गया। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे लगभग डेढ़ लाख से अधिक अकीदतमंदों की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमीर-ए-शरीअत एवं सज्जादानशीं खानकाह रहमानी हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने की। जबकि, मंच संचालन की जिम्मेदारी मौलाना सैफुर्रहमान नदवी ने उत्कृष्ट शालीनता से निभाई। अमीर-ए-शरीअत का संबोधन: जलसा को अपने प्रभावशाली संबोधन में हजरत मौलाना फैसल रहमानी ने कहा कि, किसी भी लोकतांत्रिक देश में यदि कोई कौम जागरूक न रहे तो उसका पतन निश्चित है। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध बताते हुए कहा कि, मुसलमान किसी स्थिति में इस बिल क...