दरभंगा, नवम्बर 10 -- दरभंगा। विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद परदेसी श्रमिकों के अपने काम पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। छठ महापर्व और विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के बाद कामगार उत्साहित मन से रोजी-रोटी की तलाश में निकल पड़े हैं। इससे टेंपो, बस व ट्रेनों में सीटें हाउसफुल नजर आ रही हैं। दरभंगा जंक्शन परिसर रविवार को ऐसे यात्रियों की भीड़ से पटा रहा। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, पंजाब आदि शहर जाने के लिए टिकट खिड़की पर लोग आपाधापी करते दिखे। रिजर्वेशन नहीं मिलने के चलते ट्रेनों के जनरल डब्बे प्रवासी कामगारों से ठसाठस भर गये। रिजर्वेशन वाली बोगियों में पैर रखने की भी जगह नहीं बची। वहीं, प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे श्रमिक चाय की चुस्की के संग चुनावी चर्चा से टाइम पास करते रहे। श्रमिकों के बीच प्रत्याशियों की ...