बक्सर, अगस्त 16 -- बोले सुधाकर बक्सर, हमारे संवाददाता। बिहार के लोकतांत्रिक हितों की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने याचिका दायर किया था। दायर याचिका में उन्हें सफलता मिली है। जीत पर सुधाकर सिंह ने कहा कि यह हमारी लड़ाई की पहली सीढ़ी है। आगे भी हर पात्र मतदाता के हक के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 65 लाख मतदाताओं की नामवार सूची (जिनके नाम 2025 की मतदाता सूची में थे, लेकिन ड्राफ्ट में नहीं हैं) 3 दिन में प्रत्येक जिले की निर्वाचन वेबसाइट पर बूथवार प्रदर्शित की जाए। सूची में नाम हटाने के कारण भी बताए जाएं। इपिक के माध्यम से सूची की पहुंच उपलब्ध कराई जाए। आधार को भी मान्य दस्तावेज मानने का निर्देश दिया गया है। इसकी अगली सुनवाई 22 अगस्त को है। उन्होंने कहा कि इस जीत में ...