बरेली, अगस्त 25 -- बरेली भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम व्यास प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र कुमार अटल, नवल किशोर मिश्रा ने एक संयुक्त बयान में उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानियों के हित में विधानसभा सत्र के दौरान लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक पारित कराने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उनकी कैबिनेट के प्रति आभार व्यक्त किया है। राज्यपाल के हस्ताक्षर होने के बाद यह अधिनियम बन जाएगा। उन्होंने इस विधेयक को पारित करने में सरकार के वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...