मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- मीरापुर। मीरापुर कस्बे के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी पं. सत्यप्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक व संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी पं. सत्यप्रकाश शर्मा का 25 नवम्बर की रात्रि में 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। सोमवार को कस्बे के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया, संघ के धनेश बंसल, किशन कुमार शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा, अभिषेक गर्ग, पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी समेत सैकड़ो राजनैतिक लोगों ...