कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर। लोकतंत्र सेनानी इंदिरा नगर निवासी 86 वर्षीय मोहनलाल कटियार की पार्थिव देह देहदान महायज्ञ में 316 वीं आहुति के रूप में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को सोमवार को समर्पित की गई। उनका निधन सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में हो गया था। पुत्रों विनोद कुमार और डॉ प्रमोद कुमार की सूचना पर देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने व्यवस्था की। इस अवसर पर स्वर्गीय मोहनलाल कटियार को जीएसवीएम में अश्रुपूरित विदाई दी गई। यहां पत्नी सरला देवी, माधवी सेंगर, डॉ. प्रखर पटेल, दिव्यांश सिंह, दिलीप सिंह, क्रांति कुमार कटियार, बालेंदु सिंह, प्रो बृजेश कटियार आदि उपस्थित रहे। मनोज सेंगर ने बताया कि देहदानी मोहनलाल कटियार के पिता स्व घसीटेराम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...