सीतापुर, सितम्बर 12 -- सीतापुर, संवाददाता। लोकतंत्र सेनानी संघ के द्वारा गुरुवार को लालबाग हिन्दी सभा में मासिक बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता संतराम त्रिवेदी ने की। बताया थाना कमलापुर क्षेत्र के रमेश चन्द्र द्विवेदी पर विगत दिवस अराजक तत्वों ने जान लेवा हमला किया। यदि आस पास के लोग उनकी रक्षा न करते तो शायद कोई अनहोनी हो जाती। अराजक तत्व किसी भी सेनानी पर हमला करे यह शासन और प्रशासन की उदासीनता है। इस प्रकरण से जिले के लोकतंत्र सेनानियों में रोष व्याप्त है। संगठन इस घटना को 11 अक्टूबर को विश्वेश्सराइया हाल में मुख्यमंत्री को लिखित रूप से अवगत कराएगा। इस मौके पर राधेश्याम मिश्रा, धर्मूलाल, छोटे लाल प्यारे लाल, राजाराम, हाफी जी, राम दुलारे आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...