गाजीपुर, जून 17 -- गाजीपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धर्मराज सिंह के पौत्र लोकतंत्र सेनानी चंद्रभान सिंह का रविवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी चंद्रभान सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गांव के ही घाट पर किया गया। इससे पहले उनके घर पर तहसीलदार जमानियां रामनारायण वर्मा ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अभिताभ अनिल दूबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह, समाजिक सेनानी कमलेश सिंह लाला, लोकतंत्र सेनानी ओमप्रकाश अरुण समेत सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रमेश सिंह, दीपक सिंह, शशिभूषण राय, अभय सिंह, सुधीर सिं...