सीतापुर, मई 16 -- पिसावां, संवाददाता। हदीरा गांव के रहने वाले लोकतंत्र सेनानी राम भरोसे का 90 वर्ष की अवस्था में बुधवार की रात निधन हो गया, वह लंबे समय से सांस के मरीज थे। निधन की सूचना पर तहसील से नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अनिल मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस लाइन से पहुंचे सलामी गारद ने राजकीय की सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया। उनके बेटे ने मुखाग्नि मान सिंह ने दी। जहां पर कई गणमान्य व्यक्ति और ग्राम प्रधान मंजू यादव समेत क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...