काशीपुर, जून 23 -- काशीपुर। देश में 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को 50 वर्ष पूर्ण होने पर देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर संवाद कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम आगामी बुधवार को होगा, जिसमें लोकतंत्र सेनानियों, उनकी विधवा पत्नी और विधुर पति को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में काशीपुर के चार लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। लोकतंत्र सेनानी संघ उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि 25 जून 1975 को देश के ऊपर थोपे गए आपातकाल की 50वीं बरसी है। इसे संपूर्ण देशवासी 'कालादिवस के रूप में मनाते हैं। इसी के चलते 25 जून को मुख्यमंत्री आवास पर शाम चार से छह बजे तक संवाद होगा। इसमें काशीपुर से महेश चंद्र अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सरस्वती खुराना एवं आशा अरोरा को आमंत्रण प्राप्त हुआ है। इन्हें सम्मानित किया जाएगा है।

हिंदी हिन...