चंदौली, जून 26 -- चंदौली। राष्ट्रीय आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर बुधवार को विकास भवन में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं ने मुख्य द्वार पर स्थापित कैनवास सेट पर हस्ताक्षर कर किया। अभियान में जिला स्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आम नागरिकों ने भागीदारी निभाई। वहीं देश भक्ति एवं राष्ट्रीय आपातकाल पर गीतों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि यह कार्यक्रम आपातकाल के दौरान हुए बलिदानों और संघर्षों को याद करने और लोकतंत्र के महत्व को उजागर करने के लिए आयोजित किया गया। उन्होंने युवाओं से इतिहास से सीखने और भविष्य में ऐसी स्थितियों को रोकने के लिए सक्रिय रहने की अपील किया। कहा कि आपातकाल के दौरान जिन लोगों ने अपनी आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कीमत पर देश को लोकतांत्रिक रास्ते ...