सीतापुर, नवम्बर 11 -- सीतापुर, संवाददाता। लोकतंत्र सेनानियों की मासिक बैठक मंगलवार को शहीद पार्क में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संतराम त्रिवेदी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा सभी लोकतंत्र सेनानी करीब 70 वर्ष से अधिक की उम्र के हैं। ऐसे में सभी को दवा लेने के लिए जिला अस्पताल में सामान्य नागरिकों की तरह लाइन में लगना पड़ता है जिससे असुविधा होती है। सभी लोकतंत्र सेनानियों के लिए अलग से दवा लेने की व्यवस्था होनी चाहिए। जिसको लेकर संगठन स्वास्थ मंत्री से मिलेगें। इस मौके पर राजाराम, अनीस खां, नरेशचंद, राम लखन आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...