हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- हाजीपुर। सं.सू. भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की महत्त्वपूर्ण पहल 'विकसित भारत युवा संसद' कार्यक्रम के अंतर्गत जिलास्तरीय विकसित भारत युवा संसद का आयोजन डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय में किया गया। मुख्य विषय 'आपातकाल के 50 वर्ष : भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक' रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज के विधायक संजय कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार-झारखंड) विनय कुमार, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान रविंद्र कुमार वर्मा, विवि के प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. बसंत कुमार सिंह तथा कुलसचिव प्रो. डॉ. ब्रिजेश सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता किशलय किशोर उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने आपातकाल की विभीषिका का स्मरण कराते हुए युवाओं क...