संभल, फरवरी 13 -- जनपद के गांव लखौरी निवासी लोकतंत्र रक्षक सैनानी चौधरी महीपाल सिंह ने दशकों पुराने ऐतिहासिक दस्तावेजों को संजोकर रखा है। उन्होंने जिला प्रशासन को 1970 के दशक के कई ऐसे दस्तावेज भेजे हैं। जिनमें संभल के सभी 19 कूप और 68 तीर्थ स्थलों का विस्तृत ब्योरा दर्ज है। लोकतंत्र रक्षक सैनानी चौधरी महीपाल सिंह ने पुराने दस्तावेजों को सुरक्षित रखते हुए संभल के ऐतिहासिक स्थलों की धरोहर को भी संजोया है। उनके पास दशकों पुराने समाचार पत्रों की जो प्रतियां हैं, उनमें न केवल संभल के 19 कूप और 68 तीर्थ स्थलों की जानकारी है, बल्कि उनके स्थान, महत्व, भूगोल और ऐतिहासिक घटनाओं का भी विवरण है। महीपाल सिंह द्वारा भेजे गए दस्तावेजों से जिला प्रशासन को कूप और तीर्थ खोजने में काफी मदद मिलेगी। शहर के मोहल्ला आलम सराय, सैफ खां सराय, हल्लू सराय, नूरियो स...