महाराजगंज, फरवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति के बैनर तले लोकतंत्र रक्षक सेनानियों ने जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर बैठक की। इस दौरान आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर लोकतंत्र रक्षक सेनानियों ने आक्रोश प्रकट किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र रक्षक सेनानी आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर काफी परेशान हैं। कई बार डीएम को ज्ञापन देने के बाद भी इस दिशा अब तक कोई काम नहीं हुआ। संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल ने कहा कि लोकतंत्र रक्षक सेनानी एक साल से आयुष्मान कार्ड को लेकर परेशान हैं। शासन के निर्देश के बाद भी काम नहीं हो पा रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम ने कहा कि लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया। इस अवसर प...