कुशीनगर, जनवरी 2 -- कुशीनगर। इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने उन्हें कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत उन्हें भी पांच लाख रुपये तक की मुफ्त सालाना चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसके लिए शासनादेश आ चुका है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिले में 14 लाख से अधिक लाभार्थी हैं। इस योजना के तहत चयनित लाभार्थी सहित उनके सभी आश्रितों को भी साल में पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। बस, इसके लिए उन्हें अपने परिवार के सभी चयनित लोगों का गोल्डन कार्ड बनवाना होता है। उसके बाद जिन-जिन सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होती है, वहां जाकर अपने परिवार के सदस्यों का गंभीर बीमारि...