मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक करने की जरूरत है। क्योंकि अगर कोई चूक होती है, तो हम लोग मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में लगातार शिविर आयोजित किए जाएंगे। नगर पंचायत बुढ़ाना में भी बड़ा शिविर आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त कस्बे और गांवों में भी लोगों को जागरूक करने और एसआईआर को लेकर सामने आ रही समस्याओं के समाधान को शिविर आयोजित करेंगे। उन्होने कहा कि चीनी मिल ने अभी तक पिछले वर्ष का भी गन्ने का भुगतान नहीं किया है। तीन सप्ताह का भुगतान अब भी बकाया है। जबकि नया पेराई सत्र भी शुरू हो चुका है। सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द से पूरा भुगतान किया जाए। खाद की उपलब्धता नहीं होने से किसा...