सीवान, अक्टूबर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधान सभा आम निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कोषांग द्वारा तरह-तरह का कार्यक्रम का लगातार चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में विकास मित्र ने किया चुनावी परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करना है। विकास मित्र परिचर्चा कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व, प्रक्रिया तथा लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भूमिका के प्रति जागरूक किया गया। चुनावी परिचर्चा में उपस्थित लोगों को मतदाता सूची में नाम की पुष्टि, पहचान पत्र की आवश्यकता, मतदान केंद्र पर आचार-संहिता का पालन तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक...