चंदौली, मई 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों और आमजन को अपनी बात कहने का पूरा हक है। आवाज को दबाई जा रही है और सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमला किया जा रहा है। गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि यदि उनकी बातों से कोई असहमत है तो उसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जा सकता है। लेकिन हिंसात्मक रूप से अपमानित करने के लिए जानलेवा हमला करने का संविधान और लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने का कृत्त किया जा रहा। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के साथ सत्ता समर्थित लोगों की ओर से अलोकतांत्रिक व्यवहार किया जा रहा है। इसे समाजवादी विचारधारा और सभ्य समाज के लोग बर्दाश्त नहीं कर...