बांका, अक्टूबर 12 -- बांका। वरीय संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र शनिवार को बांका जिले के दोमुहान पंचायत में चुनावी चौपाल एवं पाठशाला का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बांका श्री नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीण मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, मतदाता अधिकारों एवं निर्वाचन की पारदर्शिता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता, महिला समूह, युवा मतदाता एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा सभी मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करन...