सिमडेगा, जनवरी 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राष्ट्रीय मतदाता दिवस गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। बताया गया कि प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 25 जनवरी रविवार होने के गुरुवार को मनाया गया। कार्यक्रम में डीसी कंचन सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक रहने तथा क्षेत्र के मतदाताओं को जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान करने की शपथ दिलाई। मौके पर मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर लोकतंत्र में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी एवं मतदान के महत्व पर जोर दिया गया। डीसी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक नागरिक का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह निर्भीक एवं जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करे। कार्यक्रम के दौरान...