मुंगेर, अक्टूबर 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को बी.आर.एम. कॉलेज, मुंगेर में स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या, कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राओं ने, विशेष रूप से प्रथम बार मतदाता बनी और भविष्य की मतदाता छात्राओं ने भाग लिया तथा मतदान करने के साथ-साथ मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के तहत निर्वाचन साक्षरता क्लब, माधव शृंखला और मतदाता शपथ के माध्यम से छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। स्वीप आईकॉन श्रृजा सेन गुप्ता ने छात्राओं को बतौर युवा मतदाता मतदान के महत्व की जानकारी दी और लोकत...