नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुचा मौलाना महमूद मदनी के बयान पर सियासी माहौल गरमा गया है। भाजपा नेताओं ने मौलाना महमूद मदनी के बयान को बांटने और गुमराह करने वाला करार दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि ये व्हाइ कॉलर टेरर टाइकून हैं जिनकी साजिशों से सावधान रहना होगा। ऐसे लोग ना तो मुल्क और ना ही मानवता के हितैषी हैं। ऐसे लोग किसी किसी मजहब के भी हितैषी नहीं हैं। लोकतंत्र में जिहाद की कोई जगह नहीं है।जिहादी मानसिकता कुचल देगा भारत भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जुल्म कौन कर रहा है, मदनी यह तो देखें। बम विस्फोट कौन कर रहा है? जिहाद कौन कर रहा है? जिहादी मानसिकता को कुचल देगा अब वह भारत है। ऐसी मानसिकता अब भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। मदनी अदालतों पर सवाल उठा रहे हैं, वे वंदे मातरम पर सवाल उठा रहे हैं। यह कौन सी मानसिकता है?...