लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ। विधान भवन में विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की मासिक बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव पर सेमिनार का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नीरज सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव भारत के लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में आवश्यक कदम है। अलग-अलग चुनाव की बजाय एक साथ चुनाव कराकर सरकारी संसाधन, ऊर्जा और धन की बचत की जा सकती है, बचत को राष्ट्र विकास में लगाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में योगदान दे सकते हैं। सेमिनार की अध्यक्षता डॉ. सीपी शर्मा और डॉ. हरिप्रकाश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, डॉ. दिनेश चंद्र अवस्थी, रवीश श्रीवास्तव, विजय कुमार, शशिधर मिश्र, अभिषेक, संविदा, मयंक, योगिता, रूपचंद साहू समेत कई अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...