फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद। कांग्रेस के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से दुखी है और लोकतंत्र को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। हुड्डा शुक्रवार को सूरजकुंड रोड पर एक फार्म हाउस में आयोजित हरियाणा युवा कांग्रेस के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। विधायक रघुवीर तेवतिया सहित अनेक नेता उपस्थित थे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव जनादेश नहीं, बल्कि साम-दाम-दंड-भेद के आधार पर सत्ता हासिल की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों ने बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है। पढ़े-लिखे युवा रोजगार के अभाव में आंदोलन का रास्ता चुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास को ठप कर दिया है और फरीदाबाद जैसे औद्योगिक शहर को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित क...