जहानाबाद, सितम्बर 19 -- चुनाव में दिव्यांगजनों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को ले चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम दिव्यांगज एसोसिएशन के राष्ट्रीय टीम ने जिले का किया दौरा जहानाबाद कार्यालय संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांगजनों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज़ की राष्ट्रीय टीम शुक्रवार को जहानाबाद पहुंची। सबसे पहले अतिथि गृह में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा "कवि जी" एवं कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद का अभिनंदन किया गया। अतिथि गृह से निकलने के बाद राष्ट्रीय टीम काको प्रखंड कार्यालय सभागार पहुंची, जहां दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि जी ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्द...