किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता मंगलवार की सुबह का वक्त था किशनगंज शहर के हलीम चौक पर चाय पान की दुकानें गुलजार थी। चुनावी माहौल में भले मौसम में बदलाव से सर्दी ने दस्तक दी हो, लेकिन राजनीतिक चर्चा ने माहौल को गर्मा रखा था। चाय की प्यालियों के साथ लोगों की जुबान पर चुनावी बातें। एक शिक्षक ने गंभीर स्वर में कहा, हर चुनाव में विकास के वादों की झड़ी लगा दी जाती है लेकिन बाद में उन वादों पर अमल नहीं होता है, अब भावनाओं में नहीं, तथ्य के आधार पर वोट देना होगा। लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब जनता जवाब मांगेगी। हलीम चौक के अन्य दुकानों पर चुनावी बहस छिड़ी रही, जहां चाय दुकान की हर चुस्की के साथ मुद्दों की तपिश बढ़ती चली गई। चुनावी चर्चा बेरोजगारी और पलायन की पीड़ा तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि किशनगंज जिले में बड़े उद्योग नहीं है।...