मेरठ, सितम्बर 16 -- मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालेज में सोमवार को राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दिवस के उपलक्ष्य में लोकतांत्रिक पतन और वैश्विक प्रतिक्रिया विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत से पहले विभागाध्यक्षा डॉ. एकता चौधरी ने कार्यशाला के विषय में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लोकतंत्र किस तरह से वैश्विक स्तर पर अपनी भूमिका निभा रहा है व विश्व के देश इस ओर किस प्रकार से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ बीजवक्ता प्रो. संगीत सरिता द्विवेदी, भारती कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। जिन्होंने दक्षिण एशिया में लोकतंत्र की भूमिका का वर्णन करते हुए कहा कि लोकतंत्र जनता की नींव है जिसका पतन संभव नही है। प्रो. नावेद जमाल, जामिया ...