आजमगढ़, जुलाई 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। आरक्षण दिवस संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम शनिवार को नेहरू हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि भाजपा की मोदी और योगी की सरकार संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने पर आमादा है। संविधान में बार-बार संशोधन के माध्यम से बाबा साहब द्वारा दिए गए आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा के मौलिक अधिकारों को एक-एक कर समाप्त कर रही है। प्राइमरी शिक्षा से सरकार गरीबों को वंचित करना चाहती है। महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। भाजपा अखिलेश यादव के पीडीए फार्मूला से परेशान होकर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में जनता योगी की सरकार को हटाना चाहती है। योगी के शासन में धर्म और जाति के नाम पर शोषण हो रहा है थानों, तहसीलों में...