मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन जिले में चहल-पहल देखी गई। मुंगेर के कौड़ा मैदान में आयोजित चाय चौपाल के दौरान उपस्थित लोगों ने नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने की अपील की। चौपाल में वक्ताओं ने कहा कि, प्रत्येक मत की अपनी अहम भूमिका है, इसलिए कोई भी मतदाता अपने वोट को कम न आंके। राष्ट्र के विकास और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान करना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही, चर्चा के दौरान नेताओं द्वारा लाभ के लिए की जाने वाली दल-बदल की राजनीति पर भी लोगों ने चिंता व्यक्त की। चौपाल में उपस्थित लोगों ने मतदाताओं से शांति एवं उत्साह के साथ अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की। चाय चौपाल लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मतदान करना बहुत जरूर...