श्रावस्ती, नवम्बर 7 -- श्रावस्ती। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत भाजपा की ओर से दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत भिनगा विधानसभा में मतदाता गहन पुनरीक्षण की विधानसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप बलरामपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सदस्य विधान परिषद पदमसेन चौधरी, जिला प्रवासी क्षेत्रीय मंत्री विनोद कुमार तथा जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा मौजूद रहे। शिवालिक महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में प्रदीप सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान ऐसा अभियान है जिसमे कार्यकर्ताओं को राष्ट्र प्रहरी के रूप में कार्य करना है क्योंकि यह लोकतंत्र की आधारशिला मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह केवल एक चुनावी प्रक्रिया नहीं, बल्कि लो...