जहानाबाद, जून 3 -- विश्व साइकिल दिवस पर शहर में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली रैली में स्काउट एंड गाइड, स्कूली छात्र-छात्राएं, युवाओं ने ने उत्साहपूर्वक लिया भाग जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व साइकिल दिवस पर मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी। जिले में चल रहे तीन दिवसीय स्वीप विशेष अभियान के प्रथम दिन विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में शहर में साइकिल रैली निकालकर वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई। इस रैली में दिव्यांग मतदाताओं ने भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। डीएम अलंकृता पांडेय ने अपने आवास से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्काउट एंड गाइड, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवाओं, विकास मित्...