बक्सर, सितम्बर 23 -- संदेश दिया हर नागरिक को बिना प्रलोभन के मतदान करना चाहिए काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया फोटो संख्या- 15, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव में मतदाता जागरूकता अभियान रैली में शामिल स्कूल के बच्चे। डुमरांव, संवाद सूत्र। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मंगलवार को स्थानीय छठिया पोखर से शहीद पार्क तक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने की। इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया। जागरूकता रैली के दौरान बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए नारे लगाए। लोकतंत्र की पहचान, मतदान है सबसे महान और सौ फीसदी मतदान, यही है लोकतंत्र की शान के...