लखनऊ, अप्रैल 30 -- देश में आगामी जनगणना के साथ जातीय गणना कराने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह फैसला देश की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है। यह सिर्फ एक निर्णय नहीं बल्कि दशकों की उपेक्षा और अनदेखी का अंत है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सहित जो राजनीतिक दल वर्षों तक सत्ता में रहकर भी इस विषय पर मौन साधे रहे, उनके लिए यह एक करारा संदेश है। उन राजनीतिक दलों ने सिर्फ घोषणाओं और भाषणों में जातीय जनगणना की बात की, लेकिन आज प्रधानमंत्री ने इसे कर दिखाया। पाठक ने कहा कि जातीय आंकड़े लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। नीति निर्माण को न्यायसंगत बनाएंगे और समावेशी विकास की राह को प्रशस्त करेंगे। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्र...