जहानाबाद, नवम्बर 7 -- मतदाताओं को वोट दिलाने में मदद करेंगे कैडेट भारत स्काउट और गाइड का 75 वां स्थापना दिवस का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड का 75 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को कायनात इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने भारत स्काउट गाइड के 75वां स्थापना दिवस पर कैडेट को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव में 11 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि के अंतर्गत भारत स्काउट- गाइड जहानाबाद ने विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है, ताकि हर मतदाता 11 नवंबर को संबंधित बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के महापर्व में अप...