जहानाबाद, अगस्त 17 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। स्वस्थ पत्रकारिता समाज के लिए जरूरी है, क्योंकि यह सूचना का सेतु बनती है। पत्रकारिता लोकतंत्र को मजबूत करती है और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाती है। ये बातें रविवार को स्थानीय एरोड्रोम के निकट स्थित प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिले के चर्चित शिक्षाविद और पीपी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अभिराम शर्मा ने कही। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि समारोह में उपस्थित जहानाबाद जिले की तीन पीढ़ियों के पत्रकारों को सम्मानित करना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों से अपेक्षा की कि समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करते रहें। जब कभी उन्हे...