प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता आम आदमी पार्टी का संघर्ष उन राष्ट्र विरोधी ताकतों से है जो लोकतंत्र को लगातार कमजोर कर देश को खोखला करने का कार्य कर रहीं हैं। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना होगा। जनता के बीच जाकर उन तक अपनी बातों को रखना होगा और वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों को उन्हें बताना होगा। यह बातें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को कही। दो दिवसीय संकल्प शिविर में शिरकत के लिए प्रयागराज आए सांसद ने तुलारामबाग में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर दिल्ली में सरकार बनाकर लोगों को राहत देने का काम किया। हर वर्ग चाहे वो महिलाओं की बस यात्रा फ्री करनी हो या बिजली पानी जैसी आमजन से जुड़ी सुविधाओं को...