रांची, अगस्त 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की असम दौरे पर हैं। असम प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आयोजित बीएलए ट्रेनिंग कार्यक्रम में वो शामिल हुईं। इस मौके पर असम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है। वोट चोर-गद्दी छोड़ का नारा राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। राजनीति का स्तर या लक्ष्मणरेखा नाम की कोई चीज बची नहीं है। राजनीतिक लाभ लेने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। उन्होंने असम के सीएम का नाम लिए बगैर कहा कि जब राज्य की जनता बाढ़ से बेहाल थी, तब वो झारखंड में राजनीति कर रहे थे। लोगों को जाति और धर्म के नाम बांटने, समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे थे। राज्य की जनता ने लोकप्रिय...