जमशेदपुर, जून 3 -- भाजपा ने कहा कि हेमंत सरकार लोकतंत्र को कलंकित कर रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के हेमंत सोरेन सरकार पर खुद और अपने परिवार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप बेहद गंभीर हैं। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने इसकी निंदा की है। सोमवार को जारी बयान में ओझा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और घोटालों के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद की है। शराब घोटाले, अवैध खनन, जेएसएससी-जेपीएससी परीक्षा में धांधली और ग्रामीण योजनाओं की लूट का विरोध करने के कारण सरकार बौखला गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि मरांडी या उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश पर पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जवाब देंगे। पूरी पार्टी अपने नेता के साथ मजबूती से खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...