बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- लोकतंत्र के सहभागी बनें मतदाता, कराएं सत्यापन जिला स्वीप आईकॉन डॉ. मानव ने घर जाकर लोगों को किया जागरूक फोटो : हिलसा वोट : हिलसा में सोमवार को मतदाता सत्यापन के लिए वोटरों को जागरूक करते जिला स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव व अन्य। हिलसा, निज संवाददाता। जिला में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए बीएलओ आपके पास आ रहे हैं। आप उन्हें सहयोग करें। आप मतदाता लोकतंत्र के सहभागी बनें। बिना किसी संकोच व डर के सत्यापन कराएं। हिलसा बाजार के डाकबंगला उत्तरी भाग में सोमवार को जिला स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने लोगों के घर जाकर इसके लिए प्रेरित किया। कहा कि अभियान अब अंतिम चरण में है। उन्होंने बीएलओ एवं अन्य कर्मियों की हौसला आफजाई करते हुए घर-घर भ्रमण किया। सभी निर्वाचकों से शीघ्र ही गणना प्रपत...