नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बेंगलुरू में चल रहे 11वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) इंडिया रीजन सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में आयोजित सत्र में शुक्रवार को उन्होंने कहा कि विधायी बहस लोकतंत्र के वृक्ष को सींचने वाला जल है। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा समावेशी बहस, अनुशासन और सदन की गरिमा को प्राथमिकता देती है। सार्थक चर्चा जवाबदेही सुनिश्चित करती है और जनता का विश्वास बढ़ाती है। इससे लोकतांत्रिक मूल्य भी सुदृढ़ होते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार जल वृक्ष को फलने-फूलने में मदद करता है, उसी प्रकार सार्थक बहसें और चर्चाएं संसदीय लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...