अमरोहा, दिसम्बर 10 -- अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार निरोधक दिवस पर मंगलवार को रजबपुर के श्रीवेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में भ्रष्टाचार वैश्विक अभिशाप एवं लोकतंत्र के लिए खतरा विषय पर संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रतिकुलाधिपति डॉ.राजीव त्यागी, अधिवक्ता डॉ.श्रीगोपाल नारसन, प्रोफेसर पीयूष कुमार पांडे, डॉ.राजेश सिंह आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.सुधीर गिरि ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसी दीमक है, जो व्यक्ति, परिवार, संस्था, समाज, प्रदेश, राष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे वैश्विक समुदाय के साथ-साथ लोकतंत्र के लिए भी बड़ा खतरा है। दुनिया के जिन देशों में भ्रष्टाचार चरम पर है, वह पूरी तरह से पतन के रास्ते पर हैं। प्रतिकुलाधिपत...