अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। निर्वाचन आयोग के विशेष गहन एसआईआर और सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती अभियान के संदर्भ में गुरुवार को भाजपा ने जलालपुर विधानसभा की कार्यशाला आयोजित की। पुनरीक्षण अभियान कार्यशाला में जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने बीएलए का वृत लिया। कहा कि इस पुनरीक्षण अभियान में बूथ लेवल एजेंट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में जिलाध्यक्ष ने आह्वान किया कि बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग करके एक त्रुटिरहित और शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में योगदान दें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से छूटे नहीं और न ही कोई फर्जी मतदाता बन पाए। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती अभियान बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्र ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी भूमिका पर प्रकाश ड...