कटिहार, अप्रैल 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता । विधानसभा चुनाव को लेकर कटिहार जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 22,15,180 मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 11,49,433 और महिला मतदाता की संख्या 10,65,703 है। युवाओं की भागीदारी में उछाल इस बार 18 से 19 आयु वर्ग में 33,089 नए मतदाता शामिल हुए हैं। इनमें 17,804 पुरुष और 15,225 महिला शामिल हैं, जो पहली बार लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाएंगे। जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा दोनों के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि मतदाता बेखौफ होकर वोट डाल...